थाना छपार की हाईवे स्थित बरला पुलिस चौकी पर सिपाही शैलेंद्र कुमार की तैनाती है। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार शैलेंद्र शराब पीने का आदी है। मंगलवार रात भी सिपाही ने कहीं बैठकर शराब पी और नशे की हालत में पुलिस चौकी पहुंच गया। वहां साथी पुलिसकर्मियों द्वारा टोके जाने पर आरोपी ने पुलिस चौकी में जमकर हंगामा कर दिया। इसकी सूचना थाने पर दी गई तो एसएसआई सुरेश कुमार सिरोही बरला चौकी पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के अनुसार नशे में धुत सिपाही ने एसएसआई के साथ भी अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सदर कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी सिपाही का रात में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस पर सीओ सदर ने एसएसपी अभिषेक यादव को मामले से अवगत कराया, जिन्होंने रात में ही तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सदर ने बताया कि सिपाही शैलेंद्र कुमार ने शराब के नशे में चौकी पर हंगामा करने के साथ ही एसएसआई से अभद्रता की थी। मेडिकल कराए जाने पर उसके नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद एसएसपी द्वारा उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नशे में सिपाही ने एसएसआई से की अभद्रता
छपार (मुजफ्फरनगर)। बरला चौकी पर तैनात एक सिपाही ने मंगलवार देर रात शराब की नशे में चौकी पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसएसआई से भी आरोपी सिपाही ने अभद्रता कर दी। सीओ सदर की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।