जनता के बीच जाए भाजपाई, समस्या का करें निदान:बेनीवाल

भोपा। गांव कासमपुरा में भाजपा के बूथ परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की जनता ने भाजपा में पुन: अपना विश्वास दिखाते हुए भारी समर्थन दिया है। अब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निदान भी करें।
भोपा मंडल अध्यक्ष सतनाम बंजारा द्वारा आयोजित भाजपा बूथ परिचय सम्मेलन में मोहित बेनीवाल ने कहा कि सरकार की कल्याण कारी योजना को जन-जन तक पहुंचाएं। जिन गांवों में पार्टी को कम वोट मिली है वहां के नागरिकों से संवाद स्थापित करें। पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य करते रहे। डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस अवसर पर अमित राठी, सरदार चरण सिंह नायक, रामकुमार शर्मा, रकम सिंह, कुणाल वालिया, अमित सिंह, बचन सिंह, गुरूनाम सिंह, सुभाष, पुष्पेंद्र, घनश्याम सिंह, मनोज पांचाल, कामेश्वर, मदन प्रधान, हरपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुरेश प्रजापति, संजय कौरी, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।